Biometric Attendence for RS-CIT Women July 2017
प्रिय ज्ञान केंद्र ,
यह मेल महिला बैच जुलाई 2017 के सन्दर्भ में की जा रही है |
जैसा की RKCL के पूर्व मेल तथा EOI में वर्णित शर्तों के द्वारा आपको सूचित किया गया था की महिला विभाग के साथ अनुबंध (MoU) के आधार पर द्वितीय किश्त के भुगतान हेतु सभी पास आशार्थियों की अन्य शर्तो के साथ कम से कम 65% उपस्तिथि बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज होना परमावश्यक है अन्यथा भुगतान में कठिनाइयाँ आ सकती है |
महिला बैच की बायोमेट्रिक उपस्थिति को देखने/अवलोकन करने हेतु MYRKCL में आवश्यक रिपोर्ट्स उपलब्ध है -
ज्ञान केंद्र के MYRKCL लॉग इन में उपस्तिथि देखने हेतु रिपोर्ट का लिंक :- Reports->Attendance Management->WCD Biometric Attendance Summary
इसी क्रम में आपको सूचित किया जाता है की जनवरी 2018 में प्रस्तावित RS-CIT एग्जाम इवेंट हेतु बायोमेट्रिक मशीन द्वारा उपस्तिथि दर्ज करने की संभावित अंतिम तिथि 20-दिसम्बर-2017 है | महिला बैच जुलाई 2017 के ऐसे सभी महिला आशार्थी जिनकी दिनांक 20-दिसम्बर-2017 तक 65% उपस्तिथि (43 Nos) बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज न की गयी होगी का RS-CIT एग्जाम हेतु Admit Card /Permission Letter महिला विभाग से हुए अनुबंध तथा प्रशिक्षण की शर्तों को ध्यान में रखते हुए रोका जा सकता है |
कृपया इस सम्बन्ध में सभी संदर्भित विद्यार्थियों को सूचित करें |
Good Leadership Start with Good Communication
Comments
Post a Comment