Biometric Attendence for RS-CIT Women July 2017
प्रिय ज्ञान केंद्र , यह मेल महिला बैच जुलाई 2017 के सन्दर्भ में की जा रही है | जैसा की RKCL के पूर्व मेल तथा EOI में वर्णित शर्तों के द्वारा आपको सूचित किया गया था की महिला विभाग के साथ अनुबंध ( MoU) के आधार पर द्वितीय किश्त के भुगतान हेतु सभी पास आशार्थियों की अन्य शर्तो के साथ कम से कम 65% उपस्तिथि बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज होना परमावश्यक है अन्यथा भुगतान में कठिनाइयाँ आ सकती है | महिला बैच की बायोमेट्रिक उपस्थिति को देखने/अवलोकन करने हेतु MYRKCL में आवश्यक रिपोर्ट्स उपलब्ध है - ज्ञान केंद्र के MYRKCL लॉग इन में उपस्तिथि देखने हेतु रिपोर्ट का लिंक :- Reports->Attendance Management->WCD Biometric Attendance Summary इसी क्रम में आपको सूचित किया जाता है की जनवरी 2018 में प्रस्तावित RS-CIT एग्जाम इवेंट हेतु बायोमेट्रिक मशीन द्वारा उपस्तिथि दर्ज करने की संभावित अंतिम तिथि 20-दिसम्बर-2017 है | महिला बैच जुलाई 2017 के ऐसे सभी महि...